इस आर्टिकल मे हम आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के 10 से ज्यादा और जबरदस्त तरिके बताएंगे पर उससे पहले एक बात जान लो आपको online Paise kmane के लिए मेहनत तो करनी ही होगी बिना मेहनत और लगन के कुछ नहीं हो सकता।
1 ) Meme Merketing { मिम्स मार्केटिंग }
![]() |
online paisa kaise kmaye |
meme marketing आज के समय मे काफी प्रचलित है तो आप इससे Paise kese कमा सकते हो तो इसका जवाब है आप meme के द्वारा किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हो अपने memes को किसी साइट या फेसबुक पेज के मैनेजर को बेच सकते हो इससे आपका काफी मुनाफा हो सकता है आप अपना खुद का facebook memes पेज बना कर उसपे अपने memes को डाल सकते हो अपने पेज को monetize यानी एड्स से sponsorship से भी कमा सकते हो। लोग इससे महीने का लाहो रुपया कमा रहे है आप भी इसे आज़मा सकते हो।
2 ) Virtual Assistant { वर्चुअल असिस्टेंट }
आपने assistant के बारे मे तो सुना ही होगा तो ये है वर्चुअल असिस्टेंट यानि की आप ऑनलाइन किसी को असिस्ट करते हो उनको बताते हो की ये काम है या कुछ डाटा एंट्री करते हो उनका उनको मीटिंग की जानकारी देते हो इन सब के बदले वो आपको पैसे देते है प्रति माह।
आप Online सर्च कर सकते हो वर्चुअल असिस्टेंट वाली sites जहा आप आवेदन दे सकते हो।
3 ) Youtube Channel { यूट्यूब चैनल }
आज का दौर वीडियो का है आधे से ज्यादा 90 % लोग वीडियो देखना पसंद करते है तो आने वाले समय मे ये और प्रचलित होने वाला है क्युकी 4G काफी आगे बढ़ गया है तो आप इससे मे वीडियो बना कर उसको monetize कर के काफी कमा सकते हो और ये ही नहीं आप यूट्यूब चैनल के द्वारा और माध्यम से भी कमा सकते हो जैसे affliate ,sponsorship। मगर यूट्यूब चैनल को monetize करना काफी मुस्किल है आज के समय मे इसमें आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watchtime लेना पड़ता है।
4 ) Monetize Your Instagram Follower { इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका }
इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर सोशल मीडिया साइट और app है तो आप कर क्या सकते हो आप अपना इंस्टाग्राम मे अकाउंट बना कर उसपे अच्छे अच्छे पोस्ट दाल कर अपने audience को grow कर सकते हो और जैसे जैसे आपके audience बढ़ते जाएंगे आप दूसरे प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कर सकते हो किसी और पर्सन से पैसे लेके उसकी profile का shoutout दे सकते हो और इन सब चीजों से आप इन्सीटग्राम से लाखो रुपए कमा सकते हो।
आपको याद होगा एक बात एक लड़की जिनका नाम Priya Prakash Varrier है उनका एक वीडियो viral हुआ था आँख मकरने वाला उसके बाद से उनको एक pic instagram पे अपलोड करने पर sponsership मे करोड़ो रुपया दिए जाने लगे थे जो आज तक चलता है।
5 ) Translation Services { भासा का प्रयोग करके पैसा कमाना }
काफी साइट्स और काफी बच्चे जो ऑनलाइन कोई लैंग्वेज सीखना सचह्ते है आप उनको कोई भी भासा जिसमे आप अच्छे हो उनको सीखा सकते हो आप websites को ट्रांसलेट करके उनको दूसरी लैंग्वेज मे बना सकते हो। आप ऑनलाइन काफी बच्चो को language की tution दे सकते हो।
6 ) App Development ( अप्प्स बना कर कैसे पैसे कमाए }
भारत मे अब के समय मे हर किसी इंसान के पास mobile , smartphone रहता है और स्मार्टफोन मे रहते है अप्प। आप apps बना कर उसमे admob के एड्स लगा कर उसको प्लेस्टोरे पे दाल के काफी कमा सकते हो। पर इसके लिए आपको पहले कुछ महीने अप्प बनाना सीखना होगा आप यूट्यूब पे देख कर भी सिख सकते हो।
7 ) Affiliate Blog { दुसरो के सामन को बेचकर पैसे कमाना }
इसके अंदर आप हर महीना लाखो कमा सकते हो पर आपको इसके लिए सबसे पहले अपने follower या subscriber बढ़ने होंगे आपको करना क्या होगा आप बीएस amazon या flipkart पे जाए उसके एफ्लीएट के लिए अप्लाई करे और अपने लिंक बना कर उसको intsa पे या यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन मे डाल दे। जो भी आपके उस लिंक से वो सामन खरीदेगा आपको अपना हिस्सा मिल जाएगा। आप अपना एक साइट भी बना सकते हो उसपे उस product को दाल दो उसके features बता दो फिर जो भयउ साइट से buy करेगा आपको आपके पैसे मिलते रहेंगे।
8 ) Reseller { खरीदना बेचना }
इसके अंतर्गत आप wholesale मे कोई भी सामन खरीद कर उससे amazon flipkart पर लिस्ट कर दीजिये आपको प्रॉफिट होगा जो भी वह से वो सामन खरीदेगा। आपको ये जान के हैरानी होगी की मेरे दोस्त reselling का काम कर के महीने का लाखो रुपया कमा रहे है।
9 ) Google Ads Services { गूगल से पैसे कमाए }
जिस किसी को भी कोई सामन बेचना आ गया न वो कभी भूका नहीं मर सकता ये बात याद रखना तो google Ads आखिर है क्या ? आप इसमें अपने किसी प्रोडक्ट, वीडियो, कोई साइट को advertise कर सकते है जिससे आपके सामन की बिक्री होगी और आपका profit। पर google Ads आपको पहले समझना होगा सीखना होगा।
10 ) Facebook Business Expert { फेसबुक से कैसे कमाए }
फेसबुक गूगल से सस्ता मार्केटिंग सॉफ्टवेयर या साइट है आप फेसबुक पे सस्ते मे किसी भी product की marketing कर सकते हो। आप फेसबुक पेज बना कर भी कमा सकते हो उसके लिखे बढ़ेंगे आपके पोस्ट की रीच बढ़ेगी आप दूसरे के चीजों को पैसे लेकर promote कर सकते हो। ये भी थोड़ा सा समझने वाला है तो आपको पहले फेसबुक एड्स को सीखना होगा।
तो ये थे 10 बेहतरीन तरिके ऑनलाइन पैसे कमाने के आप इन सब के जरिये महीने का लाहो मक्मा सकते हो पर आपको सब्र करना होः और daily मेहनत करते रहना होगा ।
मुझे बिना youtube पे वीडियो डाले पैसे कैसे कमाए वो तरीका भी पता है अगर आप वो तरीका जानना चाहते हो तो कमेंट करो मे अगला आर्टिकल उसपे लिख दूंगा। धन्यवाद
मुझे बिना youtube पे वीडियो डाले पैसे कैसे कमाए वो तरीका भी पता है अगर आप वो तरीका जानना चाहते हो तो कमेंट करो मे अगला आर्टिकल उसपे लिख दूंगा। धन्यवाद
In this blog I get a great post please also visit my blog I post a great content https://lyricsmintss.com/crown-prince-jazzy-b-bohemia/
ReplyDeleteIn this blog I get a great post please also visit my blog I post a great content https://techkashif.com/canada-girls-whatsapp-group-links-2/
ReplyDelete